कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित करते जनप्रतिनिधि।
– उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित
– विकास की श्रेणी में दूसरे पायदान पर आया जनपद
CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
सम्पूर्णता अभियान भारत सरकार द्वारा पूरे देश के 112 जनपद व उत्तर प्रदेश के आठ जनपद को नीति आयोग द्वारा सर्वे कर आकांक्षी जनपद चयनित किए गए थे। जिनमें यह जनपद भी एक है। नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जनपद को विकसित जनपद में शामिल किए जाने के दृष्टिगत 06 पैरामीटरों स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन पर संतृप्त किया जाना था। जनपद में 06 पैरामीटरों पर यह अभियान निरंतर चलाकर जनपद को संतृप्त किया गया एवं आकांक्षी ब्लॉक हथगाम में भी छह पैरामीटरों के अलावा सामाजिक विकास का पैरामीटर्स था। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा नीति आयोग के समस्त पैरामीटरों में ब्लॉक व जिले को संतृप्त करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर शोध अधिकारी, एमओवाईसी असोथर, बहुआ, भिटौरा, हसवा, तेलियानी, देवमई, गोपालगंज, खजुहा, विजयीपुर, अर्बन नोडल अधिकारी, सीएचसी अधीक्षक अमौली, खागा, धाता, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला सलाहकार एनएफएनएसएस, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रावैधिक सहायक ग्रुप बी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी, डीआरएम एनआईसी, खंड विकास अधिकारी हथगाम, एबीपी फैलो, सीएचसी हथगाम, बीपीएम, बीसीपीएम, डीएमसी यूनिसेफ, बीएमसी यूनिसेफ, सीडीपीओ हथगाम, सहायक अध्यापक हथगाम, खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक मिशन मैनेजर। जनपद स्तरीय फ्रंट लाइन वर्कर एएनएम, आशा, सहायक तकनीकी मेनेजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह व अन्य विभागों के द्वारा लगाए गए अच्छे स्टालों के लिए सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जनप्रतिनिधियों ने आकांक्षी जनपद में सतत विकास व केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जनपद में किए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं को धरातल पर उतारने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दायित्वों के निर्वहन व प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन के बारे में अपने विचार विस्तार से प्रस्तुत किए। डीएम रविन्द्र सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। कहा कि जनप्रतिनिधियों के जो सुझाव व मार्गदर्शन मिलते है उससे जनपद के विकास को और अधिक रफ्तार मिल जाती है। सभी के प्रयास से यह जनपद आकांक्षी जनपदों में विकास की श्रेणी में दूसरे पायदान में आ गया है। इस पर नीति आयोग द्वारा प्रोत्साहन राशि व मेडल देकर सम्मानित किया गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि विकास की इस कड़ी को निरन्तर बढ़ाते रहे और जनपद को विकसित जनपद बनाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसीएनआरएलएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
