CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। हुसैनगंज थाना पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
हुसैनगंज थाना पुलिस ने शातिर अभियुक्त अख्तर पुत्र स्व0 नूर मोहम्मद निवासी ग्राम मातिनपुर थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक अवैध 315 बोर तमंचा, एक अवैध 315 बोर जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त के घर के अन्दर बने टीनशेड से एक अवैध 315 बोर तमंचा बरामद किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 253/2025 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार के अलावा आरक्षी दिनेश गौतम शामिल रहे।