अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार एक के बाद एक भारत और पाकिस्तान को लेकर दावे करते आए हैं कि उन्होंने दोनों देशों के बीच जंग को रुकवा दिया। एक बार फिर ट्ंप ने ऐसा दावा किया। लेकिन इस बार उन्होंने आगे बढ़ते हुए दुनियाभर में हाल फिलहाल में हुए संघर्ष विरामों को लेकर क्रेडिट ले लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया कि उनके हस्तक्षेप की वजह से ही भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया संघर्ष रुका। और तो और इस बार ट्रंप ने खुद ये दावा किया है कि इस युद्ध में सात फाइटर जेट मार गिराए गए हैं। ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि चार दिन के संघर्ष के दौरान सात जेट या शायद इससे भी अधिक मार गिराए गए, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस देश के विमान की बात कर रहे थे।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर मैंने उन्हें नहीं रोका होता, तो भारत और पाकिस्तान परमाणु युद्ध में उलझ जाते। मैंने उन्हें लड़ते देखा, फिर मैंने देखा कि उनके सात जेट मार गिराए गए। मैंने कहा कि यह ठीक नहीं है, इतने सारे जेट हैं। इसके पहले ट्रंप ने पांच विमान गिराए जाने का दावा किया था। अब ये संख्या बढ़ाकर उन्होंने सात कर दी है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने ये दावा किया। उन्होंने दावा किया भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध उन्होंने रुकवाया। जिसमें सात फाइटर जेट्स गिराए गए। ट्रंप पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग में युद्ध विराम का क्रेडिट ले चुके हैं। लेकिन इस बार उनके बयान में कुछ फर्क था। इस बार उन्होंने फाइटर जेट्स की गिनती को पांच से सात कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे दावा किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के साथ युद्धविराम के लिए दबाव डाला था और चेतावनी दी थी कि अगर संघर्ष नियंत्रण से बाहर हुआ तो वे भारी शुल्क लगा देंगे। इस बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक बहुत ही शानदार इंसान, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर रहा हूँ। मैंने पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है? नफ़रत बहुत ज़्यादा है। ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आगाह किया कि अगर दुश्मनी बढ़ी तो वाशिंगटन व्यापार समझौतों को रोक देगा। उन्होंने कहा कि मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करना चाहता। आप लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाएँगे। उन्होंने आगे कहा कि कल मुझे फिर से फ़ोन करना, लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे, वरना हम आप पर इतने ज़्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर चकरा जाएगा।