प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के दरांग में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान, उन्होंने हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जिक्र किया और इसे मां कामाख्या के आशीर्वाद का फल बताया।

कांग्रेस पर पीएम मोदी का तीखा हमला

पीएम मोदी ने भूपेन हजारिका को ‘भारत रत्न’ दिए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष के एक कथित बयान पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिस दिन भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया गया, उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी ‘नाचने-गाने वालों को’ भारत रत्न दे रहे हैं।

मोदी ने 1962 के युद्ध के बाद पंडित नेहरू के ‘नॉर्थ-ईस्ट को छोड़ देने’ वाले बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उस घाव पर कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी नमक छिड़कने का काम कर रही है।

कांग्रेस पर पीएम ने लगाए गंभीर आरोप

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर देशविरोधी और घुसपैठियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब वह घुसपैठ को बढ़ावा देती थी और आज कांग्रेस चाहती है कि घुसपैठिए हमेशा के लिए भारत में बस जाएं।’ उन्होंने यह भी कहा कि जब पूरा देश आतंकवाद से जूझ रहा था, तब कांग्रेस चुप थी, जबकि आज हमारी सेना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकवाद को खत्म कर रही है, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी हो जाती है।

6,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी ने इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 570 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और जीएनएम स्कूल शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.9 किलोमीटर लंबे नारेंगी-कुरुवा पुल और 4,530 करोड़ रुपये की गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का भी शिलान्यास किया। यह रिंग रोड असम के कामरूप और दरांग जिलों को मेघालय के री भोई से जोड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now