देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर प्लांट से कंपनी की पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक कार e-VITARA को हरी झंडी दिखाई। इस मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार को अब यूरोप, जापान सहित दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।

इसके साथ ही, भारत में पहली बार लोकल लेवल पर हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के उत्पादन की भी शुरुआत हुई है, जिससे देश की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। यह कदम न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम साबित होगा, बल्कि ग्रीन मोबिलिटी को भी नई दिशा देगा।

आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम

कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज आत्मनिर्भर भारत और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एक खास दिन है। हंसलपुर में e-VITARA को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह मेड-इन-इंडिया बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होगा। साथ ही गुजरात के प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के उत्पादन की भी शुरुआत होगी।”

ग्रीन मोबिलिटी को मिलेगा बढ़ावा

इस पहल से देश में ग्रीन मोबिलिटी को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। लोकल लेवल पर बैटरी प्रोडक्शन शुरू होने से भारत की बैटरी इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी और इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन बढ़ेगा।

ग्लोबल मार्केट में बड़ा बदलाव

e-VITARA को 100 से ज्यादा देशों में भेजने की योजना न सिर्फ भारत की मैन्युफैक्चरिंग ताकत को दिखाती है, बल्कि इसे ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में मजबूत पहचान भी दिलाएगी। यूरोप और जापान जैसे बड़े बाजारों में मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार की एंट्री को बड़ी सफलता माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now