पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराते अतिथि।
CITY NEWS FATEHPUR 
अमौली, फतेहपुर(CNF)। विकास खण्ड अमौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कहिंजरा के इटरा गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विराट दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का आयोजन पूर्व जिला मंत्री साहब सिंह गौतम द्वारा करवाया गया। दंगल का संचालन पहलवान संदीप राणा द्वारा किया गया। जहां कई प्रदेश के पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच दिखाएं।
सहारनपुर के चैधरी बख्तार ने उत्तराखंड के परवेज पहलवान को हराया। नेपाल काठमांडू के पहलवान लकी थापा ने सोनू दिल्ली पहलवान को पटकनी दी। मोनू पहलवान जालंधर व अनिकेत पहलवान हरियाणा की कुश्ती बराबरी पर छूटी। रामसेवक उरौली व बालमुकुंद झांसी की भी कुश्ती बराबरी पर रही। श्रीराम पहलवान लम्बेहटा फतेहपुर व मोहर सिंह पहलवान जालौन की इक्कीस हजार की कुश्ती बराबरी पर रही। इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, भाजपा नेता अजय पटेल, ठा. सचिन सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बृजेश पटेल उर्फ गब्बर सिंह, कुश वर्मा, विनोद वर्मा खदरा, थाना चांदपुर पुलिस प्रशासन ने पूरी सुरक्षा के साथ मौके पर मौजूद रहा व शांति पूर्वक दंगल समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now