बारिश में ढहे कच्चे मकान का दृश्य।
CITY NEW2S FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुत्तौर में लगातार हो रही बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह जाने से घर में अकेली रह रही 60 वर्षीय वृद्धा मलबे में दब गई। सुबह जब ग्रामीणों ने मकान गिरा हुआ देखा तो मलबा हटाकर वृद्धा को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार मुत्तौर गांव निवासी स्व0 प्रेम बाबू तिवारी की पत्नी शान्ति तिवारी कच्चे मकान में अकेली रहती थी। बताया जाता है कि उसके पति की दस वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी। घर में कोई और परिजन नहीं थे। रात लगभग 9ः30 खाना खाकर वह कमरे में लेटी थी। तभी अचानक बारिश के दौरान कच्चा मकान ढह गया। जिसके मलबे के नीचे वह दब गई। रात अधिक होने के चलते किसी को खबर नहीं हुई। रात भर वृद्धा मलबे में दबी रही। सुबह जब ग्रामीणों ने मकान गिरा हुआ देखा तो चीख-पुकार मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर वृद्धा को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Now