CITY NEWS FATEHPUR
फतेहपुर(CNF)। 12 बटालियन सभागार में शुक्रवार की दोपहर मीटिंग के दौरान 59 वर्षीय पीएसी हे0कां0 को अचानक चक्कर आने पर गिर गये जिन्हे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार झांसी जनपद के थाना मऊरानीपुर निवासी विशम्भर दयाल त्रिपाठी के पुत्र अखिलेश कुमार त्रिपाठी 42 बटालियन डी नैनी में तैनात है और पूरे परिवार सहित हमीरपुर जनपद के आकर रहने लगे थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर 12 बटालियन में मीटिंग के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने मौके पर गिर गये। जिन्हे मौजूद सहपाठियों ने उन्हे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।