गणेश उत्सव पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।
– भंडारे में गूंजे भक्ति के गीत
CITY NEWS FATEHPUR
हथगाम, फतेहपुर(CNF)। सिठौरा रोड हथगाम में छठवें सार्वजनिक गणेश उत्सव के अवसर पर शिवा सांवरिया आर्ट ग्रुप कानपुर के कलाकारों ने गणेश वंदना से लेकर महाकाल अघोरी तक अनेक झांकियों द्वारा उपस्थित भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के उद्योगपति राजेश केसरवानी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर दुर्गेश प्रसाद गुप्त, सब इंस्पेक्टर महीप सिंह, मनीष कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार शुक्ल, रावेंद्र मिश्र, विनोद कुमार दीवान, रमेश केसरवानी, अमित शुक्ला सहित अनेक विशेष लोगों ने धार्मिक समारोह का आनंद उठाया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आयोजित विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
बीती रात शिवा सांवरिया आर्ट ग्रुप कानपुर के प्रोप्राइटर शिवा रघुवंशी के नेतृत्व में सत्यम राठौर, योगी महाकाल पवन कांकरिया, प्रियंका राधा, सुहानी राधा, पीयूष, विकास, आकाश निहाल आदि कलाकारों ने गणेश वंदना, राधा कृष्ण की झांकी, शंकर पार्वती, काली जी, हनुमान जी, महाकाल अघोरी विष्णु अवतार आदि अनेक मनमोहक दृश्य, नृत्य एवं गायन ने उपस्थित भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाकाल तेरी मिट्टी ने बवाल कर दिया, राधा कृष्ण की झांकी तेरी मुरली की धुन सुन रे मैं बरसाने से आई हूं। बजाओ मुरली की तान श्याम मैं रह न पाऊंगी आदि धार्मिक गीतों पर झांकियों का प्रदर्शन हुआ। आयोजन में युवा मित्र मंडल हथगाम के राजेश केसरवानी, रीतेश यादव पिन्नी भाई, राजन यादव, दिव्यांशु केसरवानी, अंशुल केसरवानी, शिवम सिंह, राज गुप्ता, आदित्य केसरवानी, तेज सिंह यादव, संजय सविता, प्रदीप यादव, सियाराम साहू किराना, प्रदीप यादव रामबाबू गुप्ता, बऊवा यादव आदि अनेक युवा व्यवस्था में लग रहे।
